READ : ENGLISH
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, पटना के एक डाॅक्टर, तीन फिजियाेथेरेपिस्ट, नर्स समेत प्रशासनिक भवन में काम करने वाले 20 स्टाफ कोरोना संक्रमित हाे गए हैं। इस वजह से शनिवार और रविवार काे एम्स का प्रशासनिक भवन बंद रहेगा।
मिली जानकारी के अनुसार इन दाे दिनाें में भवन का सेनेटाइज किया जाएगा। बता दें कि शुक्रवार काे एक रिटायर संक्रमित आइएएस भर्ती हुए। इनके अलावा कुल मिलाकर एम्स में 55 नए संक्रमित भर्ती हुए हैं। वहीं तीन काेराेना संक्रमिताें की माैत हाे गई।
जिन तीन संक्रमिताें की माैत हुई उनमें फुलवारीशरीफ की 11 साल की एक बच्ची अलीना खातून की काेराेना से माैत हाे गई। लालमियां की दरगाह की रहने वाली अलीना फुलवारीशरीफ की पहली मरीज है जिसकी माैत काेराेना से हुई है। इस बच्ची काे 16 जुलाई काे भर्ती किया गया था। वहीं कटिहार के 64 साल के कंतलाल यादव की माैत हाे गई। वे 9 जुलाई काे भर्ती हुए थे। बेगूसराय के 73 साल के अरुण कुमार मिश्रा की भी माैत हाे गई। वे 10 जुलाई काे एडमिट हुए थे। हालांकि अच्छी बात यह है कि एम्स से 26 मरीजाें काे शुक्रवार काे डिस्चार्ज किया गया।
55 नए संक्रमित
पटना एम्स में बगहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के एक डाॅक्टर समेत कुल 55 नए मरीज भर्ती हुए हैं। इनमें पटना के 40 मरीज हैं। पटना के इन 40 मरीजाें में दानापुर के 7, फुलवारीशरीफ के 4, एग्जीबिशन राेड के 3, कदमकुआं, शिवपुरी, कंकड़बाग, पाटलिपुत्र काॅलाेनी व सदाकत आश्रम के 2-2, पत्रकारनगर, बांकीपुर, आर ब्लाॅक, खगाैल, एसकेपुरी, अथमलगाेला, गर्दनीबाग, शास्त्रीनगर, बिक्रम, अशाेक राजपथ, राजेंद्रनगर आशियानानगर के एक-एक मरीज हैं।
26 मरीज हुए डिस्चार्ज
अन्य जिलाें में मुंगेर के 3, उत्तरप्रदेश के गाैतमनगर व सीतामढ़ी के 2-2, रांची, हाजीपुर, सारण, प.चंपारण, पू.चंपारण, मुजफ्फरपुर, नालंदा व जहानाबाद के एक-एक मरीज हैं। 26 डिस्चार्ज हाेने वालाें में पटना के 19 जिन काेराेना मरीजाें काे शुक्रवार काे डिस्चार्ज किया गया। उनमें 19 पटना के, दरभंगा के 3, राेहतास, सीवान, जहानाबाद व प.चंपारण के एक-एक हैं मरीज शामिल हैं। इधर, नोडल अफसर डा संजीव कुमार ने बताया कि फिलहाल 284 मरीजाें का इलाज एम्स में चल रहा है। 26 डिस्चार्ज किए गए हैं जबकि तीन की माैत हाे गई है।
إرسال تعليق